Sanwalia Seth Mandir Record Donation: राजस्थान के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार दान में चढ़े चढ़ावे ने हर पुराने रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. दीपावली के बाद खोले गए दानपात्र की गिनती के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और जितनी राशि सामने आई है, उतनी पहले कभी नहीं आई. अब आज गुरुवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छठे चरण की गिनती शुरू होगी.
बुधवार को पांचवें चरण की गिनती पूरी हुई और कुल नकद राशि 40 करोड़ 39 लाख रुपये पर पहुंच गई है. यह सिर्फ कैश की गिनती है. ऑनलाइन दान, भेटकक्ष, कार्यालय, सोना-चांदी और विदेशी मुद्राओं की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है. यह सभी हिसाब कैश की पूरी गिनती के बाद जोड़े जाएंगे. मंगलवार को चौथे चरण में 36 करोड़ 13 लाख 60 हजार रुपये नकद मिले थे.
40 करोड़ के पार पहुंचा भंडार
बुधवार को पांचवें चरण के बाद चढ़ावा 40 करोड़ 39 लाख रुपये हो गया. यानी पांचवें चरण में ही 4 करोड़ से ज्यादा की नकद राशि मिली. इससे पहले सितंबर में खोले गए भंडार में नौ चरणों की गिनती में 28 करोड़ रुपये से अधिक कैश, 1.835 किलो सोना और 143.780 किलो चांदी मिली थी.
दीपावली के बाद दो महीने का भंडार खोलने पर रिकॉर्ड चढ़ावा आया है. खास बात यह है कि इस बार मंदिर परिसर के चौक में नहीं, बल्कि सत्संग भवन में सीसीटीवी और मैनुअल कैमरों की निगरानी में गिनती हो रही है. तीन शिफ्ट में कर्मचारी लगातार इस काम में जुटे हुए हैं.
News Ghanti पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और जानकारियाँ केवल सामान्य सूचना एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से दी जाती हैं। हम जानकारी की सटीकता सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इसकी पूर्णता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं देते। वेबसाइट पर प्रकाशित विचार लेखकों के व्यक्तिगत हैं। किसी भी जानकारी के उपयोग से होने वाली हानि के लिए News Ghanti उत्तरदायी नहीं होगा।