बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरुवार को इस्पात संयंत्र में एक बड़ा हादसा हुआ. क्लिनिकल फर्नेस के दौरान जोरदार ब्लास्ट में छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित प्लांट में हुई. घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी सहित भाटापारा ग्रामीण पुलिस के साथ ही बलौदाबाजार से पुलिस बल तत्काल मौके पहुंच गए हैं.



