Border 2 का टीजर रिलीज: सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की एंट्री, Fans बोले– जबरदस्त
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को दी जानकारी
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2026 26 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक चलेगा। अबू धाबी में हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी की बैठक से यह फैसला लिया गया है और बीसीसीआई ने इसकी जानकारी सभी फ्रेंचाइजी को दे दी है। आईपीएल सीजन 19 की तारीखों का ऐलान लीग के सीईओ हेमांग अमीन ने मंगलवार को होने वाले ऑक्शन से पहले एक ब्रीफिंग के दौरान की। परंपरा के अनुसार पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन के होमग्राउंड में खेला जाता है, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में अगले सीजन मैच खेले जाएंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
ऑक्शन पूल में एड किया गया 19 प्लेयर का नाम
इसके साथ ही ऑक्शन रजिस्टर में खिलाड़ियों की कुल संख्या अब बढ़कर 369 हो गई है। ऑक्शन पूल में 19 खिलाड़ियों को और जोड़ा गया है। ये 19 खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन, मणि शंकर मुरा सिंह, वीरनदीप सिंह, चामा मिलिंद, केएल श्रीजीत, ईथन बॉश, क्रिस ग्रीन, स्वास्तिक चिकारा, राहुल राज नामला, विराट सिंह, त्रिपुरेश सिंह, काइल वेरेन, ब्लेसिंग मुजाराबानी, बेन सियर्स, राजेश मोहंती, स्वास्तिक सामल, सारांश जैन, सूरज संगाराजू और तन्मय अग्रवाल हैं।
Goa Nightclub Fire: फरार मालिक सौरभ-गौरव लूथरा आज भारत लाए जाएंगे, बैंकाक से डिपोर्टेशन
एक ही तारीख से होगी IPL और PSL की शुरुआत
आईपीएल की तारीख सामने आते ही ये साफ हो गया है कि आईपीएल और पीएसएल दोनों टूर्नामेंट की शुरुआत एक ही दिन होगी। पीएसएल 2026 का आगाज भी 26 मार्च से हो रहा है। इसकी जानकारी PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दी थी। आपको बता दें कि पिछले साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब दोनों लीग एक ही तारीख पर शुरू होंगी।