Cold Wave Alert: छत्तीसगढ़ में नए साल में भी ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं, शीत लहर का खतरा
पुलिस ने क्या कुछ बताया
अधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है. दोनों क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है और बाकी ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई. प्रभावित कोचों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है. इस मामले में फिलहास पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं.
लोकोपायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
ट्रेन में जैसे ही आग लगी वैसे ही यात्रियों में दहशत फैल गई, यह घटना तब हुई जब ट्रेन टाटानगर से एर्नाकुलम जा रही थी. लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में आग की लपटें देखीं और तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि आग ट्रेन के B1 कोच में लगी थी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत प्रभावित कोचों को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया.
ED Raid in Chhattisgarh: भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाले पर कसा शिकंजा, रायपुर-महासमुंद में दबिश
सोशल मीडिया पर आए वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर ट्रेन के आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें स्टेशन पर एक ट्रेन खड़ी है, जिसकी बोगियां खतरनाक आग की लपटों से घिरी दिख रही है. वहीं फायर फाइटर्स बड़ी मशक्कत से वाटर कैनन का इस्तेमाल कर ट्रेन की आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है.