कभी-कभी हमारी बॉडी हमें किसी गंभीर बीमारी के बारे में बताने की कोशिश करती है, लेकिन हम शरीर के संकेतों पर ध्यान नहीं देते और उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपके हाथ और पैर में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है, तो जरूरी नहीं है कि ये लक्षण मामूली हो। इसके साथ ही हाथ और पैर में झुनझुनी महसूस होना भी खतरे का संकेत साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे…
WhatsApp और Messenger में नया फीचर: ठगी वाले संदेशों की पहचान करना होगा अब आसान
डायबिटीज की तरफ इशारा
हाथ पैर में कमजोरी या फिर झुनझुनी का एहसास होना, डायबिटीज का शुरुआती लक्षण हो सकता है। जैसे ही आपको ये लक्षण महसूस हो, तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से अपनी जांच जरूर करवा लेनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर शरीर में विटामिन बी12 की कमी पैदा हो जाए, तब भी आपको इस तरह के लक्षण का सामना करना पड़ सकता है।
Suno Khabar 28-Oct
नसों से जुड़ी समस्याएं
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हाथ-पैरों में कमजोरी और झुनझुनी जैसे लक्षण, नसों से जुड़ी समस्याओं की तरफ भी इशारा कर सकते हैं। आपको बता दें कि साइटिका से जूझ रहे मरीजों को भी इस तरह के लक्षण का सामना करना पड़ सकता है। हाथ और पैर में कमजोरी या फिर झुनझुनी महसूस होना, सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस की समस्या का संकेत भी हो सकता है।
Safety Tips for Women: महिलाओं के लिए सुरक्षा के जरूरी टिप्स, बदलते वक्त में अकेले रहकर भी सुरक्षित रहें
गौर करने वाली बात
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किडनी की समस्याएं भी हाथों और पैरों में झुनझुनी का कारण बन सकती हैं। अगर आपको भी बीते कुछ दिनों से इस तरह के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो हो सकता है कि आपकी बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन ठीक न हो। कुल मिलाकर हाथ और पैर में कमजोरी या फिर झुनझुनी का एहसास होने पर आपको डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लेना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं।