Weather Alert CG: वातावरण में मौजूद नमी में कमी होने की वजह से रात में ठंड की वापसी होने लगी है. आने वाले तीन दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में रायपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. प्रदेश में मौसम अब सामान्य होने लगा है जिससे नवंबर की ठंड महसूस होने लगी है. रात में मौसम ठंडकता लिए हुए मगर दिन की धूप अभी भी परेशान करने वाली है.



