Early Signs Of Liver Damage: लिवर शरीर का सबसे अहम अंग है, लेकिन जब यह परेशानी में आता है तो उसका असर सबसे पहले त्वचा पर दिखने लगता है. कई बार लोग इन संकेतों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि ये अंदर चल रही बड़ी दिक्कत के शुरुआती सुराग होते हैं.
सबसे पहचानने योग्य लक्षण पीलिया है. इसमें त्वचा और आंखों का सफेद हिस्सा पीला होने लगता है. यह तब होता है जब लिवर बिलीरुबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता और यह खून में जमा होने लगता है. यह हल्का भी हो सकता है और कई बार बहुत तेज भी दिख सकता है.
SSC जूनियर इंजीनियर पेपर-1 एडमिट कार्ड जल्द ऑनलाइन, उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें
कई लोगों में चेहरे, गर्दन या सीने पर छोटे-छोटे लाल धब्बेनुमा निशान बनने लगते हैं, जिन्हें स्पाइडर एंजियोमा कहा जाता है. इसके साथ हथेलियों का लाल होना यानी पामर एरीथिमा भी लिवर की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है. ये बदलाव शरीर में हार्मोन असंतुलन की वजह से होते हैं.
लिवर की बीमारी में बिना किसी रैश के लगातार खुजली होना भी एक बड़ा संकेत है. यह तब होता है जब बाइल सॉल्ट्स खून में बढ़ जाते हैं और त्वचा की नसों को उत्तेजित करते हैं. खुजली इतनी ज्यादा हो सकती है कि नींद और दिनभर का आराम दोनों खराब हो जाएं.
त्वचा का रंग भी धीरे-धीरे गहरा या धब्बेदार होने लगता है. कई लोगों में चेहरे, गर्दन या बाजुओं पर काले पैच दिखते हैं. यह लगातार सूजन और हार्मोनल बदलाव के कारण होता है, जो लिवर की परेशानी की तरफ इशारा करते हैं.
WPL 2026: हरियाणा की 16 साल की दीया यादव बनी सबसे कम उम्र की स्टार खिलाड़ी
लिवर की कमजोरी का असर नाखूनों पर भी देखा जा सकता है. टेरी नेल्स, जहां पूरा नाखून लगभग सफेद और किनारों पर हल्की गुलाबी पट्टी दिखती है या म्यूरकी लाइंस जैसी सफेद धारियां लिवर की खराब प्रोटीन मेटाबॉलिज्म का संकेत देती हैं.
अक्सर ये त्वचा वाले संकेत अकेले नहीं आते. इनके साथ थकान, पेट का फूलना, भूख में कमी या आंखों का पीला पड़ना जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं. ऐसे में देर करना नुकसानदायक हो सकता है और तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए.



